कंगना के छोटे भाई वरुण की हुई शादी, रेड लहंगे में दूल्हे की बहन ने लूटी महफिल, भैय्या-भाभी संग दिए पोज

Friday, Jul 12, 2024-03:45 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. पूरा बॉलीवुड इस वक्त जहां मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट करने में बिजी है, वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने भाई की शादी को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने भाई वरुण की शादी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह पिंक लुक में खूब लाइमलाइट बटोरती दिख रही हैं। फैंस कंगना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा- 'शादियां पूरे परिवार के लिए एक प्यारा समय होता है... प्रिय सीमा, रनौत परिवार में आपका स्वागत है, हम आपके लिए बहुत भाग्यशाली हैं, वरुण और सीमा को बधाई।'

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भाई की शादी में कंगना लहंगा लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने गोल्डन गोटे वाला रेड लहंगा पहना है और साथ में ग्रीन दुपट्टा भी कैरी किया है। इस लुक को उन्होंने हैवी नेकलेस, इयररिंग्स और बालों पर रेड फूल लगाकर कंप्लीट किया है।

PunjabKesari

माथे पर छोटी सी बिंदी उनके चलुक को चार-चांद लगा रही है। अपने भाई की शादी में कंगना बन ठनकर महफिल लूट रही हैं और अपनी फैमिली के साथ पोज दे रही है। एक तस्वीर में वह अपने प्यारे से भतीजे को गोद में लिए स्माइल करते हुए सबका दिल जीत रही हैं।

PunjabKesari

अपने इस पोस्ट में कंगना ने न्यूलीवेड भाभी और भाई की फोटो भी शेयर की है। शादी में कंगना की भाभी ने रस्ट कलर का लहंगा पहना और बेहद खूबसूरत दुल्हन बनीं। वहीं उनके भाई शेरवानी और सिर पर सेहरा सजाकर परफेक्ट दूल्हा बने। 

PunjabKesari


इतना ही नहीं, भाई की शादी में कंगना का पहाड़ी लुक भी देखने को मिला। वह ग्रीन आउटफिट पहने और सिर पर पहाड़ी टोपी लगाए बेहद सुंदर दिखीं और अपने भाई-भाभी के बीच बैठ पोज देती दिखीं। फैंस कंगना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari


बता दें, कंगना रनौत ने हाल ही राजनीति में कदम रखा है और वह मंडी की लोकसभा सीट से सांसद है। वहीं, बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News