कंगना रनौत ने दिल्ली में मनाया राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस, देशी बुनकरों को किया सलाम

Thursday, Aug 07, 2025-06:01 PM (IST)

मुंबई. आज 7 अगस्त, 2025 को भारत मंडपम में आयोजित 11वें राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के अवसर पर फैशन और संस्कृति का एक पावन संगम देखने को मिला। इस दिन का मकसद भारतीय बुनकरों की समृद्ध विरासत को सम्मान देना और हाथ से बने वस्त्रों के महत्व को उजागर करना था। इस मौके पर एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत भी शामिल हुई, जिन्होंने अपने आमंत्रित कार्यक्रम में वन-ऑफ-ए-काइंड प्रस्तुति दी। उन्होंने बुनकरों, हैंडलूम कारीगरों और उनके परिश्रम को सलाम करते हुए इस उद्योग को “वोकल फॉर लोकल से लेकर ग्लोबल मान्यता” तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों को भी सराहा।

SnapInsta
कंगना ने खास अवसर की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित 11वें राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी सहित अनेक गणमान्य जनों के साथ सम्मिलित होकर गर्व की अनुभूति हुई। यह दिन उन बुनकरों और कारीगरों को समर्पित है, जिनकी कला, परंपरा और मेहनत से भारत की सांस्कृतिक विरासत जीवंत है।

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


उन्होंने आगे लिखा-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बुनकरों को सशक्त बनाने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे वास्तव में ‘Vocal for Local’ से ‘Global Recognition’ की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। आइए, हम अपने स्थानीय कारीगरों के परिश्रम को सम्मान दें, हैंडलूम उत्पादों को प्राथमिकता दें और अपनी समृद्ध विरासत को अगली पीढ़ियों तक पहुँचाएँ।

SnapInsta

इस अवसर पर कंगना ने अपने हाथ से हैंडलूम से धागा बनाया और सूत हैंडलूम उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील करती नजर आईं। इस मौके एक्ट्रेस रेड एंड ग्रीन साड़ी में भारतीय नारी बनीं बेहद खूबसूरत लगीं।



 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News