Video: शिरडी के साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लाईं शिल्पा शेट्टी, फैमिली संग तन-मन से पूजा करती दिखीं एक्ट्रेस
Thursday, Nov 27, 2025-05:33 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भगवान में खूब आस्था रखती हैं। उन्हें अक्सर फैमिली के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए जाते देखा जाता है। वहीं, बीते दिनों शिल्पा अपनी बहन संग शिरडी वाले साई के दरबार पहुंची थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वे अपने घर में शिरडी के साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका घर लाई हैं। उनका यह वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पति राज कुंद्रा और परिवार के साथ साईं बाबा की पूजा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में लता मंगेशकर का मधुर भजन 'शिरडी माझे पंढरपुर, साईं माझे पंढरपुर' सुनाई दे रहा है। इस वीडिया के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'साईं बाबा, आपकी पवित्र कफनी और पादुका घर लाकर मैं प्रेम और कृतज्ञता से भर गई हूं। आपकी दिव्य कृपा मेरे घर और दिल में हमेशा बनी रहे। श्रद्धा और सबुरी के साथ मेरा मार्गदर्शन करते रहें। ऊं साईं राम।
फैंस शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम के मोर्चे पर शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'KD - The Devil' में नजर आएंगी। इस फिल्म में शिल्पा के अलावा ध्रुव सरजा, संजय दत्त, नोरा फतेही, वी. रविचंद्रन और रमेश अरविंद जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। यह फिल्म 1970 के दशक के बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज होगी।
