खंडाला फार्महाउस में नहीं मनाया जाएगा दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का जन्मदिन, इस वजह से परिवार ने किया बदलाव

Sunday, Dec 07, 2025-05:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 90 के होने से पहले ही इस दुनिया से चल बसे। 8 दिसंबर को एक्टर अपनी फैमिली और फैंस के साथ धूमधाम से बर्थडे मनाते थे, लेकिन अफसोस अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। भले ही धर्मेंद्र अब इस संसार से चल बसे हों, लेकिन उनकी फैमिली ने एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी को खास बनाने का फैसला लिया है। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि धर्मेंद्र के परिवार ने उनके बर्थडे को फार्महाउस में सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है, लेकिन अब उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियों में थोड़ा बदलाव सामने आया है।

 

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि धर्मेंद्र के परिवार ने उनका बर्थडे खंडाला फॉर्महाउस में सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है, जहां उनके फैंस भी शामिल हो सकेंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनके बर्थडे का जश्न खंडाला फार्महाउस में नहीं, बल्कि मुंबई में रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस इसमें शामिल हो सकें।


 
सनी और बॉबी देओल का फैसला
सनी देओल और बॉबी देओल ने फैसला किया है कि धर्मेंद्र के फैंस भी इस मौके पर उन्हें याद कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें। इसलिए फैंस के लिए भी दरवाजे खोल दिए गए हैं। कोई पास या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इस कार्यक्रम में कोई भी सीधे आ सकता है। धर्मेंद्र की श्रद्धांजलि सभा में चाहने वाले वहां आकर उन्हें याद कर सकते हैं और देओल परिवार से भी मिल सकते हैं। 
 
कहां होगा कार्यक्रम?
 

बता दें, धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी का प्रोग्राम 8 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगा। यह कार्यक्रम मुंबई धर्मेंद्र का बंगला, जुहू, 11 वीं रोड जेवीपीडी, जुहू में होगा।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News