हाथ में जाम थाम कंगना ने बोल्ड तस्वीर शेयर कर दिया FIR का जवाब, बोलीं- ''अगर वो लोग मुझे अरेस्ट करने आएं तो घर पर मेरा मूड कुछ ऐसा है''
Thursday, Nov 25, 2021-10:03 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई है, जहां एक्ट्रेस ने 1947 की आजादी को भीख बताया इसके बाद कृषि कानूनों को मोदी सरकार द्वारा वापस लिए जाने के बाद कंगना ने पोस्ट शेयर कर सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण एक्ट्रेस का खूब विरोध किया जा रहा है। एक्ट्रेस पर कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिसका जवाब कंगना ने अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर कर दिया है।
कंगना ने इंस्टा स्टोरी में तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस काफी बोल्ड लग रही है। एक्ट्रेस ने हाथ में जाम पकड़ा हुआ है। कंगना कातिलाना अंदाज में कैमरे के सामने पोज दे रही है। तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- 'नया दिन नई एफआईआर... अगर वो लोग मुझे अरेस्ट करने आएं तो घर पर मेरा मूड कुछ ऐसा है'। एक्ट्रेस की इन तस्वीर को देख कर फैंस के होश उड़ गए हैं।
काम की बात करें तो कंगना बहुत जल्द फिल्म 'धाकड़' में नजर आने वाली है। इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस 'तेजस', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'सीता: द इंकार्नेशन' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।