'मानो न मानो! इंदिरा गांधी कंगना की तरह काम कर रही...राम गोपाल वर्मा की टिप्पणी पर 'धाकड़ गर्ल' का यूं आया रिएक्ट
Sunday, Jul 24, 2022-04:10 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म के हालिया रिलीज हुए टीजर में एक्ट्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में खूब पसंद किया गया, जिसे लेकर स्टार्स और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म के लिए कंगना की तारीफ की, जिस पर 'धाकड़ गर्ल' ने रिएक्ट किया है।
राम गोपाल वर्मा ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री का एक इंटरव्यु शेयर करते हुए ट्वीट किया, “मानो या न मानो! इंदिरा गांधी कंगना रनौत की तरह काम कर रही हैं .. इंदिरा गांधी का पूरा इंटरव्यू 1984 देखें।"
इस पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- ये तारीफ उनके लिए एक आश्वासन के रूप में आई।
बता दें, कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन खुद ही किया है और इसमें वह लीड रोल में नजर आएंगी। इमरजेंसी की अभी शूटिंग चल रही है। इसके अलावा कंगना के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिसमें तेजस, मणिकर्णिका 2 औ टीकू वेड्स शेरू शामिल हैं।