नखरे सिर्फ इसलिए बर्दाश्त क्योंकि वे अमिताभ बच्चन जी की पत्नी...जया बच्चन के वीडियो पर कंगना का रिएक्शन
Wednesday, Aug 13, 2025-11:12 AM (IST)

मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक युवक को गुस्से में धक्का देती दिख रही हैं। दरअसल, युवक बिना अनुमति जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, जिस पर जया बच्चन गुस्से में आग-बबूला होकर शख्स को धक्का देती दिख रही हैं। अब उनके इस वीडियो पर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है।कंगना ने जया बच्चन के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'सबसे 'बिगड़ैल' और प्रिविलेज महिला। लोग उनके नखरे सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वे अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। ऐसा अपमान, शर्मनाक बात है।'
कंगना ने जया बच्चन के बहाने विरोधी पार्टी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर किया जिसमें वो समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहने नजर आ रही हैं। कंगना ने आगे लिखा- 'उनके सिर पर रखी समाजवादी टोपी मुर्गे की कलगी की तरह लग रही है और जया खुद लड़ाकू मुर्गे की तरह। बेहद शर्मनाक..।'
बता दें कि संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस वक्त भड़क गईं जब एक व्यक्ति ने बिना उनकी अनुमति के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस दौरान जया बच्चन ने शख्स को फटकार लगाई और डांटते हुए धक्का देकर दूर कर दिया। बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब सपा सांसद किसी शख्स पर भड़कीं हों।What is This...जया बच्चन ने खोया आपा, सेल्फी ले रहे शख्स को दिया धक्का#JayaBachchan #JayaBachchanLosesCool #BollywoodNews pic.twitter.com/EwHzsYA7gI
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) August 13, 2025