''मैं मधुबाला की जवानी के दिनों की हूबहू कॉपी...कंगना ने खुद को बताया ‘मुग़ल-ए-आज़म’ एक्ट्रेस की कॉपी, शेयर की कई तस्वीरें

Thursday, Feb 23, 2023-05:52 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने शुरुआती दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की और अपनी तुलना मधुबाला से कर डाली। कंगना के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मधुबाला के साथ अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है और लिखा, “जैसा कि लोग चाहते हैं कि मैं पर्दे पर सिनेमा की देवी मधुबाला की भूमिका निभाऊं तो जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं मधुबाला की जवानी के दिनों की हूबहू कॉपी थी। अब इसके बारे में निश्चित नहीं हूं।”

 

PunjabKesari


इसके बाद कंगना ने बॉलीवुड में अपनी यंग ऐज की और भी कई तस्वीरें भी शेयर की और  एक फोटो पर लिखा, ''हे भगवान, यह फिल्म इंडस्ट्री में मेरा पहला साल है।''

PunjabKesari

 

बता दें कि मधुबाला 1940, 50 और 1960 के दशक की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने दिलीप कुमार के साथ फ़िल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ में काम किया था, जो भारत में बनी सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है। इसके अलावा वह ‘नील कमल’ (1947),’ अमर’ (1954), ‘महल’ (1949), ‘बादल’ (1951), ‘तराना’ (1951), ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ (1955), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958) ‘हाफ टिकट’ (1962), ‘हावड़ा ब्रिज’ और ‘काला पानी’ (दोनों 1958) और बरसात की रात (1960) ) जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।

 

वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म को डायरेक्ट भी खुद कंगना ने ही किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News