'वो हिंदी सिनेमा की सबसे गरिमामयी अदाकारा' जया बच्चन के लिए बदले कंगना के सुर, पहले एक्ट्रेस को बताया था अहंकारी
Wednesday, Sep 18, 2024-09:55 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं। इतना ही नहीं उन्हें अक्सर बाॅलीवुड स्टार्स पर भड़कते देखा गया है। उनकी लिस्ट में दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का भी नाम शामिल है। कंगना ने कई बार जया बच्चन को उनके बयानों के चलते आड़े हाथ लिया है। कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने जब राज्यसभा के अंदर खुद को 'जया अमिताभ बच्चन' के रूप में संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताई थी तब भी कंगना रनौत ने उनकी आलोचना की थी।
वहीं अब एक बार फिर कंगना ने जया बच्चन को लेकर टिप्पणी की हालांकि इस बार दिग्गज एक्ट्रेस के लिए धाकड़ गर्ल के सुर बदले हुए थे। जी हां, हाल ही में एक न्यूज शो में चर्चा के लिए शामिल हुईं कंगना रनौत ने जया बच्चन की जमकर तारीफ की। उन्होंने जया बच्चन को लेकर कहा कि वे हिंदी सिनेमा की गरिमामयी अदाकाराओं में से एक हैं।
दरअसल, जब कंगना रनौत से जया बच्चन के बारे में पूछा गया तो कंगना ने जया बच्चन की भर-भरकर तारीफ की। उन्होंने जया बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गरिमामय अभिनेत्रियों में से एक बताया। कंगना ने अपने बयान में जया बच्चन को अपने जमाने की महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने वाली एक्ट्रेस बताया है। कंगना ने आगे कहा- 'जया बच्चन हमारी सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ईमानदारी से कहूं तो वे अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि 70 का दशक कैसा समय था और उस समय उन्होंने 'गुड्डी' जैसी फिल्में कीं, उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। मुझे लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गरिमामय महिलाओं में से एक हैं। जिस तरह से वह राज्यसभा में खुद को पेश करती हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि फिल्म उद्योग से इतना अच्छा प्रतिनिधित्व है।'
इस तारीफ से पहले कंगना रनौत कई बार जया बच्चन पर निशाना साध चुकी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय जब एक के बाद एक करके कई लोगों के नाम ड्रग्स केस में शामिल होने को लेकर आए थे। कुछ से पूछताछ हुई थी। उस दौरान जया बच्चन की चुप्पी पर कंगना रनौत ने सवाल उठाए थे। इस बारे में जब कंगना रनौत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर हम एक-दूसरे से कुछ कहते हैं... मुझे लगता है कि ये हमारे बुजुर्ग हैं, अगर वे कुछ कहते हैं, उसका बुरा नहीं मानना चाहिए।'
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इस महीने के पहले सप्ताह में रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेशन के कारण रिलीज टल गई। फैंस को अब इसकी नई रिलीज तारीख का इंतजार है।