महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन के फैसले पर कंगना ने सरकार पर कसा तंज, बोलीं ''चंगु मंगू गैंग संकट से लड़ रहा है या नहीं''
Tuesday, Apr 13, 2021-11:13 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौन आए दिन खबरों में रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर से वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस बार कंगना ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के फैसले पर सरकार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, बीते सोमवार महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि राज्य एक बार फिर से लॉकडाउन के करीब आ गया है। अधिकारियों के इस बयान पर कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि क्या महाराष्ट्र में लॉकडाउन है? सेमी लॉकडाउन? या नकली लॉकडाउन? यहां क्या हो रहा है? कोई भी निर्णायक निर्णय लेना चाहता है। चंगु मंगू गैंग अस्तित्व के संकट से लड़ रहा है या नहीं, जबकि हर पल तलवार की तरह लटक रहा है।'
Can anyone tell me if Maharashtra has a lockdown? Semi lockdown ? Fluid or fake lockdown? What is going on here? No one seems to be wanting to make decisive decisions. Changu Mangu gang fighting with existential crisis To be or not to be while every moment hanging like a sword.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 12, 2021
इससे पर एक ट्वीट में कंगना ने लिखा था- 'इस मीटिंग के ठीक बाद, उन्होंने पूरे महीने के लिए सिनेमाघर बंद कर दिये। शर्म की बात है। दुनिया के बेस्ट सीएम वायरस के प्रसार की चेन तोड़ने के लिए एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन क्यों नहीं करते? इस आंशिक लॉकडाउन से वायरस नहीं रुकने वाला, सिर्फ बिजनेस बंद होगा।'
Right after this meeting he closed the theatres for whole month, such a shame, why can’t world’s best CM announce complete lockdown for a week and break the chain of virus transmission.This partial lockdown is not stopping the virus but only the business #maharashtralockdown https://t.co/t6UGE1B3AV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 4, 2021
कंगना के ये दोनों ट्वीट खूब वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी भी इसी महीने 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।