Cannes 2025: ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में आलिया लगी स्टनिंग, नो ज्वेलरी लुक से जीता दिल
Saturday, May 24, 2025-09:50 AM (IST)

Cannes 2025: ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में आलिया लगी स्टनिंग, नो ज्वेलरी लुक से जीता दिल
`
मुंबई: इन दिनों दुनिया भर में 78th कान फिल्म फेस्टिवल छाया हुआ है। अब तक बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड समेत कई स्टार्स रेड कार्पेट पर उतरे। उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय और तमाम बॉलीवुड स्टार्स के बाद आलिया भट्ट पर रेड कार्पेट पर उतरीं।
आलिया ने आखिरकार कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया।एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बेहद ऑफ व्हाइट फ्लोरलं गाउन पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस का ये गाउन इटैलियन डिजाइनर एल्सा शिआपरेली का डिजाइन किया है। इस लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग और क्लासी दिख रही हैं।
आलिया भट्ट ने अपने इस कान्स लुक को बहुत सिंपल रखा है। उन्होंने इस हैवी फ्लोरल गाउन के साथ मिनिमल बेस, रोजी चीक्स, न्यूज शिमर लिप्स और स्मोकी आई मेकअप रखा है। इसके साथ उन्होंने बालों का बन बनाकर विंटेज हेयरस्टाइल बनाया है।
वहीं एक्सेसरीज के लिए आलिया ने कोई हैवी ज्वेलरी न पहनते हुए सिर्फ कानों में पर्ल ईयररिंग्स कैरी किए हैं। अब एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है।
बता दें कि आलिया भट्ट 'लोरियाल' की ब्रैंड एंबेस्डर बनकर पहुंची थीं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने 'आईं एम वर्थइट' लिखा हुआ पंखा पकड़ा हुआ है। एक्ट्रेस अपने ब्रैंड की प्रमोशन कर रही थीं।