कन्नड़ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मडेनूरु मनु गिरफ्तार, महिला ने लगाए यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप
Friday, May 23, 2025-05:01 PM (IST)

मुंबई. कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मडेनूरु मनु को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्टर को एक महिला कलाकार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में हलचल मच गई है।
33 वर्षीय एक महिला कलाकार ने मनु पर आरोप लगाया कि उन्होंने न सिर्फ उसका यौन शोषण किया, बल्कि निजी पलों के वीडियो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता के मुताबिक, उनकी पहली मुलाकात 2018 में एक टेलीविजन शो ‘कॉमेडी खिलाड़ी’ के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ गई और मनु ने उन्हें बेंगलुरु के नागरभवी इलाके में एक किराए के मकान में रहने के लिए कहा।
होटल में हुआ कथित उत्पीड़न
महिला ने आरोप लगाया कि नवंबर 2022 में जब वे दोनों एक कार्यक्रम के लिए शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा गए थे, तो वहां होटल में मनु ने उनसे मिलने के बहाने बुलाया और जबरन संबंध बनाए। यहीं से उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हुआ, जो कथित रूप से लंबे समय तक चला।
जबरन पहनाया मंगलसूत्र, फिर करवाया गर्भपात
पीड़िता का दावा है कि दिसंबर 2022 में मनु उनके घर आए और जबरदस्ती उन्हें मंगलसूत्र पहनाकर विवाह का दिखावा किया। इस दौरान उनका लगातार यौन शोषण होता रहा, जिससे वह दो बार गर्भवती भी हुईं। लेकिन मनु ने उन्हें मिसकैरेज के लिए दबाव डाला और दवाइयां दीं। महिला के अनुसार, इस सब के दौरान मनु उन्हें धमकी देते रहे कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया, तो निजी वीडियो लीक कर देंगे।
आर्थिक शोषण के भी आरोप
महिला ने यह भी कहा कि मनु ने उनसे लाखों रुपये लिए, यह वादा करके कि वे जल्द ही शादी करेंगे। लेकिन बाद में यह सामने आया कि मनु पहले से शादीशुदा हैं। इस बात ने पीड़िता को मानसिक रूप से काफी तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई और पुछताछ
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मनु को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने माना कि वह पीड़िता को जानते हैं, लेकिन उसने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक साजिश बताया है। पुलिस इस मामले को यौन शोषण के साथ-साथ ब्लैकमेलिंग का भी केस मान रही है।
एक्टर का वर्कफ्रंट
बता दें, मनु जल्द ही एक कन्नड़ फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले थे, लेकिन मौजूदा हालातों में यह प्रोजेक्ट अधर में लटकता नजर आ रहा है।