हमले के 10 दिन बाद फिर खुले कपिल शर्मा के Kaps Cafe के दरवाजे, कॉमेडियन बोले- हमें अपनी टीम पर गर्व है
Sunday, Jul 20, 2025-01:19 PM (IST)

मुंबई. प्रसिद्ध कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के साथ मिलकर कनाडा में “कैप्स कैफे” की शुरुआत की थी। हालांकि, तीन दिन बाद ही उनके कैफे पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी थी, जिसने न केवल कपिल शर्मा बल्कि उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था। वहीं, अब हमले के 10 दिन बाद कैफे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए घोषणा की कि वे दोबारा संचालन शुरू कर रहे हैं। इस पोस्ट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी गर्व जाहिर किया है।
10 दिन बाद फिर से खुले दरवाज़े
अब, हमले के 10 दिन बाद, कैफे ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “हमने आपको बहुत याद किया। आपके प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। हम फिर से अपने दरवाज़े खोल रहे हैं और आपकी मेहमाननवाज़ी के लिए तैयार हैं। जल्द मिलते हैं।”
कपिल शर्मा ने यह पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर की और लिखा- “हमें अपनी टीम पर गर्व है।”
10 जुलाई को हुआ था हमला
कनाडा के सरे (Surrey) क्षेत्र में स्थित इस कैफे पर 10 जुलाई की रात लगभग 1:50 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हमले के समय कुछ कर्मचारी कैफे के अंदर मौजूद थे, लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
हमले के पीछे कौन?
कनाडा की पुलिस ने इसे एक लक्षित हमला माना है। प्रारंभिक जांच में इस वारदात को लाड्डी गिरोह और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों से जोड़े जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है और जांच जारी है।