करण जोहर, हरनाज संधु और जूही चावला ने की Coming Home गाने की तारीफ

Tuesday, Oct 03, 2023-06:05 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कमिंग होम एंथन कल यानी 29 सितंबर को रिलीज हो गया है। इस एंथम को 18 वर्षीय दिव्यांश जैन और उनके दोस्त रोहन पंडित, अबीर पंडित और नील खोसला ने तैयार किया है, वहीं, इसका निर्माण वार्नर ने किया है। यह एंथम 29 सितंबर को वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल में नेशनल मॉल वाशिंगटन डीसी में लाखों लोगों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया है। यह वन वर्ल्ड फैमिली पर आधारित है जो अमेरिका के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है। 

 

अब इस गाने को आगे बढ़ाने के लिए करण जौहर, हरनाज संधु और जूही चावला आगे आए हैं। बता दें कि, यह गान भारत के चार युवाओं द्वारा बनाया गया है जो एक दृष्टिकोण के साथ यह हमें महात्मा के विचारों और दर्शन और उनसे प्रेरित मार्टिन लूथर किंग जूनियर और नेल्सन मंडेला जैसे व्यक्तित्वों की याद दिलाता है।

 

गाने के लिरिक्स वीडियो ने पहले ही इतिहास रच दिया है और कुछ ही समय में इंटरनेट पर धूम मचा दी है।  एंथम का निर्माण महावीर जैन (न्यूकमर्स इनिशिएटिव के तहत) और वार्नर म्यूजिक इंडिया द्वारा किया गया है, जो इस गाने को विश्व स्तर पर रिलीज़ भी कर रहा है।
 


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News