पति करण मेहरा से अलग रह रहीं निशा ने खरीदा सपनों का आशीयाना, बेटे काविश संग गृह-प्रवेश की पूजा करती दिखीं एक्ट्रेस
Wednesday, Mar 06, 2024-01:21 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'मीत' में नजर आने वाली एक्ट्रेस निशा रावल अपनी जिंदगी में कई उथल-पुथल से गुजर चुकी हैं। उन्होंने साल 2021 में अपने एक्टर पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया था। अब निशा करण मेहरा से दूर अपने बेटे काविश के साथ सकून की जिंदगी जी रही हैं।
वहीं अब जिंदगी में इतने दुख झेल चुकी निशा ने एक नया घर खरीदा है। निशा ने 5 मार्च को अपने नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेटे संग गृहप्रवेश की पूजा करती दिख रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में निशा व्हाइट कलर के अनारकली सूट में खूबसूरत लग रही हैं। वहीं कविश मां संग मैचिंग किए नजर आ रहा है।
कविश मां के साथ मिलकर गृह प्रवेश की पूजा कर रहा है। इन तस्वीरों के साथ निशा ने लिखा-"एक ताज़ा नई शुरुआत की खुशबू..."
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कि निशा रावल ने मई 2021 में करण मेहरा और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा की एफआईआर दर्ज की थी।
इस शिकायत के बाद करण को जेल भी जाना पड़ा था हालांकि कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई थीं। सबसे पहले निशा रावल ने करण पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
वहीं, करण ने भी पलटवार करते हुए पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। कभी अपने शानदार केमिस्ट्री के लिए मशहूर करण और निशा के रिश्ते में अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।