गीले बाल...मल्टीकलर जैकेट...क्रिसमस से पहले दोनों बेटों और पति संग वेकेशन पर रवाना हुईं पटौदी खानदान की बहू करीना

Saturday, Dec 07, 2024-12:57 PM (IST)

मुंबई: करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पावर कपल है। फैंस इस जोड़ी को सैफीना पुकारते हैं। सैफ-करीना बेहतरीन स्टार्स होने के साथ-साथ बेहद ही प्यारे माता पिता भी हैं जो अपने बच्चों का खूब ध्यान रखते हैं। बिजी शेड्यूल से वक्त मिलते ही दोनों बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।

PunjabKesari

आज सुबह ही ये जोड़ी अपने दोनों बेटों जेह और तैमूर संग एयरपोर्ट से कहीं वेकेशन के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान सैफ और करीना अपने दोनों बेटों संग काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखे। करीना कपूर ने एयरपोर्ट लुक को काफी सिंपल रखा था।

PunjabKesari

एक्ट्रेस इस दौरान व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में नजर आईं। उन्होंने इसके साथ मल्टीकलर जैकेट पहनी हुई थी। इसे साथ ही येलो शूज पेयर किए थे। एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे।

PunjabKesari


वहीं सैफ ने मैरून कलर का कुर्ता-पायजामा सेट पहना हुआ था। व्हाउट स्पोर्ट्स शूज और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। एयरपोर्ट पर सैफीना के छोटे बेटे जेह इस दौरान काफी क्यूट अंदाज में नजर आए। जेह ने व्हाइट टीशर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहने हुए थे।

PunjabKesari

सैफ और करीना के बड़े बेटे तैमूर इस दौरान व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में स्मार्ट लग रहे थे। एयरपोर्ट पर मॉम करीना कपूर अपने दोनों बेटों को संभालती हुई नजर आईं। इस दौरान हमेशा की तरह जेह बाबा की क्यूट हरकतों ने सभी का ध्यान खींचा। 

PunjabKesari


काम की बात करें तो सैफ अली खान को आखिरी बार 'देवरा' में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ देखा गया था। इस फिल्म से उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। करीना की 'सिंघम अगेन' दीवाली पर रिलीज हुई है। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News