जल्द मां बनेगी पायल रोहतगी? पति संग्राम सिंह ने बताया फ्यूचर प्लान
Monday, Jul 14, 2025-11:51 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में कपल के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, दोनों तलाक की खबरों को खारिज कर साफ-साफ बता चुके हैं कि वह एक साथ हैं। इसी बीच अब संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू में फ्यूचर प्लानिंग पर बात की और बताया कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्लानिंग शुरू कर दी है।
मीडिया के साथ बातचीत में संग्राम सिंह ने वाइफ पायल रोहतगी के साथ फैमिली बढ़ाने को लेकर कहा, ‘हमें बच्चों की कमी खलती नहीं है। हम सरोगेसी के जरिए बच्चा करने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कानून बहुत अलग है। पहले कुछ लोगों ने सरोगेसी को लेकर बनाए गए कानून का देश में दुरुपयोग किया था। हालांकि हम कोशिश कर रहे हैं।’
संग्राम सिंह ने कहा, ‘मुझे और पायल जी को लगता है कि हम अभी भी बच्चे हैं। हम जरा-जरा सी बात पर बहस करने लग जाते हैं लेकिन जब सही वक्त आएगा तो हम पेरेंट्स बनने का फैसला भी ले लेंगे। बाकी सब ऊपर वाले पर निर्भर करता है।’ संग्राम ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्हें बच्चों के साथ बहुत लगाव है। बच्चों को ट्रेनिंग देते वक्त उन्हें बहुत खुशी होती है।
फ्यूचर प्लानिंग पर बात करते हुए संग्राम सिंह ने कहा, सच में पेरेंट्स बनना लाइफ का एक अहम पार्ट है। मैं अपने आसपास कई भाई-बहन और चचेरे भाई-बहन के बीच में बड़ा हुआ हूं। मेरे पिता की एक बहन हैं। मेरे दादाजी की दूसरी वाइफ थीं जिनके 8 बेटे थे। हम खुद तीन भाई-बहन हूं। आजकल बहुत से लोग हैं जो ज्यादा बच्चे नहीं चाहते। या फिर बच्चे ही नहीं चाहते हैं। कई लोग शादी भी नहीं करना चाहते हैं।’