करिश्मा कपूर ने शेयर की अपनी थ्रोबैक Photo, टॉप जींस और खुलें बालों में मचाया तहलका
Monday, Oct 21, 2019-02:23 AM (IST)

मुंबईः 90 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का करियर बुलंदियों पर था। बता दें करिश्मा कपूर, कपूर खानदान से एक्टिंग करने वाली पहली महिला थीं। करिश्मा कपूर की एक्टिंग को जितना पसंद किया जाता था उतना ही उनके लुक्स को भी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि बढ़ती उम्र के बावजूद वे काफी तरोदाजा नजर आती हैं।
मगर 90s की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस के बारे में अगर बात की जाए तो अधिकतर लोग सबसे पहले करिश्मा कपूर का ही जिक्र करेंगे।
हाल ही में करिश्मा कपूर ने खुद की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
Is that really me ?? 😆 #flashbackfriday #90sgirl
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Oct 18, 2019 at 4:28am PDT
हाल ही में करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वे टॉप और जींस में हैं और पोज देती नजर आ रही हैं। ये तस्वीर उनके किसी पुराने फोटोशूट की लग रही है। करिश्मा की इस यंग तस्वीर में बोल्ड लुक साफ जाहिर है। करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- क्या सही में ऐसी थी मैं।