करिश्मा के बॉयफ्रैंड संदीप तोषनीवाल ने पहली पत्नी से लिया तलाक, जल्द बजेगी कपूर खानदान में शहनाई
Saturday, Mar 03, 2018-10:20 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस करिश्मा कपूर के बॉयफ्रैंड और दिल्ली के बिज़नसमैन संदीप तोषनीवाल ने सोमवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी डॉक्टर अश्रिता से तलाक ले लिया है। जिसके बाद अब जल्द कपूर खानदान में शादी की शहनाई एक बार फिर बजने वाली है।
करिश्मा कपूर के बॉयफ्रैंड ने लिया तलाक
सूत्रो के मुताबिक, पिछले 3 साल से करिश्मा कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह रहे तोषनीवाल ने साल 2010 में तलाक का केस दर्ज कराया था। 7 साल तक दोनों के बीच तलाक की लड़ाई चलती रही और इसी साल की शुरुआत में दोनों समझौते के लिए राज़ी हुए, जिसके बाद तलाक की कार्रवाई आगे बढ़ पाई।
तलाक के समझौते के तहत, तोषनीवाल अपनी दोनों बेटियों को उनके पालन-पोषण के लिए 3-3 करोड़ देंगे, जबकि अश्रिता को 2 करोड़ देंगे। इसके अलावा उनके नाम पर दिल्ली वाला वह घर भी होगा, जहां अभी अश्रिता रह रही हैं। दोनों बेटियों की कस्टडी मां के पास होगी।
बता दें कि करिश्मा ने भी रिश्तों में आई दरार के बाद पिछले साल ही अपने हज्बंड संजय कपूर से तलाक लिया था, जो कि दिल्ली के मशहूर बिज़नसमैन में से एक हैं। दोनों ने साल 2003 में शादी की थी और अब संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की है, जो कि फेमस होटेल मालिक विक्रम चटवाल की पत्नी रह चुकी हैं।