इंडिया गेट पर कार्तिक ने लॉन्च किया Shehzada का टाइटल ट्रैक, बच्चों संग जमकर थिरके एक्टर
Wednesday, Feb 15, 2023-12:10 PM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। वहीं बीते दिन मेकर्स ने 'शहजादा' का टाइटल ट्रैक रिलीज किया, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म का टाइटल ट्रैक बेहद जोशीला है और आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा।
इंडिया गेट पर कार्तिक ने लॉन्च किया Shehzada का टाइटल ट्रैक
वहीं कार्तिक भी बड़े पैमाने पर मनोरंजन को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जी हां, बीते दिन कार्तिक दिल्ली में इंडिया गेट पर टाइटल ट्रैक को लॉन्च करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने युवा फैंस के साथ जमकर मस्ती की। इसी का एक वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
यहां कार्तिक ने गाने पर परफॉर्म नहीं किया बल्कि फैंस के साथ शहजादा गाने पर थिरकते हुए नजर आएं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि फिल्म 17 फरवरी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बताते चलें कि शहजादा साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर है। फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर, प्रीतम द्वारा संगीत दिया गया है, भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन द्वारा निर्मित है।