करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बने कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स, मुंबई में खरीदा शानदार कमर्शियल स्पेस

Thursday, Dec 04, 2025-11:41 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के परिवार ने हाल ही में रियल एस्टेट की दुनिया में एक और बड़ा निवेश किया है। उनके माता–पिता माला तिवारी और मनीष तिवारी ने मुंबई के प्रीमियम इलाके विले पार्ले में एक शानदार कमर्शियल स्पेस खरीदा है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

10 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी

रियल एस्टेट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए कमर्शियल स्पेस की कीमत लगभग 10.83 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस प्रॉपर्टी में एक ऑफिस यूनिट के साथ दो पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं, जिसकी वजह से यह निवेश और भी खास माना जा रहा है। यह कमर्शियल स्पेस नोटन हाउस प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा गया है और इसकी रजिस्ट्री 27 नवंबर को पूरी की गई।

PunjabKesari

तिवारी परिवार के अन्य रियल एस्टेट निवेश

कार्तिक आर्यन के परिवार ने सिर्फ यहीं निवेश नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक- सितंबर 2024 में कार्तिक और उनके माता–पिता ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लगभग 13 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफिस स्पेस खरीदा था।

इसके अलावा, तिवारी परिवार ने अलीबाग इलाके में करीब 2 करोड़ रुपये की एक जमीन भी अपने नाम कराई थी।


कार्तिक आर्यन का फिल्मी करियर

2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से अपनी शुरुआत करने वाले कार्तिक आज बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक माने जाते हैं। उनकी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें वह अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News