कार्तिक आर्यन ने किराए पर दिया अपना करोड़ों का फ्लैट, 4.5 लाख होगी हर महीने कमाई

Friday, Aug 30, 2024-10:38 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैम्पियन' को लेकर काफी चर्चा में रहे। फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की। फिल्म की सफलता के बाद अब एक बार फिर कार्तिक सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्टर ने अपना करीब 18 करोड़ का जुहू अपार्टमेंट किराए पर दे दिया है। 

कार्तिक ने ये अपार्टमेंट करीब 4.5 लाख रुपये महीने के किराए पर दिया है।  Square Yards के मुताबिक, 42,500 रुपये की स्टैंप ड्यूटी पर इसे रजिस्टर कराया गया है. ये 1,912 स्क्वायर फीट में बना है और सिद्धिविनायक प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग के अंडर आता है।

बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने ये अपार्टमेंट 30 जून 2024 को  मां माला तिवारी के साथ मिलकर 17.8 करोड़ में खरीदा था। 1.05 करोड़ की स्टैंड ड्यूटी अदा की थी और रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये दी थी। जिसे अब कहा जा रहा है कि उन्होंने रेंट पर दे दिया है।

काम की बात करें तो 'चंदू चैम्पियन' की हिट देने के बाद अब कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News