क्या लगा कहानी खत्म हो गई...सिंहासन लेने लौटी मंजुलिका उर्फ Vidya Balan, रुह बाबा बन फिर लौटे Kartik Aaryan
Friday, Sep 27, 2024-06:44 PM (IST)
मुंबई: क्या लगा कहानी खत्म हो गई....बाॅलीवुड की मचअवेटिड फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज हो गया। सामने आए टीजर से साफ पता चल जाएगा कि भूल भुलैया 3 की कहानी क्या होगी। टीजर की शुरुआत में विद्या बालन की आवाज सुनाई देती है जो बांग्ला में किसी को अपशब्द कह रही हैं। इसके बाद किसी दूल्हे को जमीन में घिसते हुए जाते आप देखते हैं। फिर पर आती है मंजुलिका यानि विद्या बालन दिसे राजा के सिंहासन की भूख है। टीजर के अंत में विद्याअजीब नजरों से डरावने एक्सप्रेशन के साथ जो कार्तिक आर्यन को देख रही हैं। टीजर में फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी की झलक भी आपको देखने मिल जाएगी। कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी रोमांस करती नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इसकी कई वजहें हैं जैसे एक्ट्रेस विद्या बालन का इस फिल्म के जरिए भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में वापसी करना। दीवाली के दिन इसका क्लैश अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ होना।