सैलून के बाहर स्पाॅट हुईं केटी प्राइस के अजीब लुक ने खींचा सबका ध्यान,टी-शर्ट उठा टैटू फ्लाॅन्ट करती दिखी हसीना
Wednesday, Mar 19, 2025-03:23 PM (IST)

लंदन: केटी प्राइस को हाल ही में एक टैनिंग सैलून से बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनके नए लुक ने सबका ध्यान खींचा। यूं तो केटी ने कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं जिसमें राइनोप्लास्टी, सिल्हूट फेसलिफ्ट, वीनीर्स, लिप फिलर्स और बोटॉक्स शामिल हैं लेकिन इस बार उनके दांत चेहरे के 'बहुत बड़े' लग रहे हैं जो हसीना के फैंस को हैरान कर रहे हैं।
तस्वीरों में केटी को अपनी व्हाइट ग्राफिक टी-शर्ट ऊपर उठा टैटू वाला मिडरिफ फ्लॉन्ट करते हुए भी देखा गया।
एक क्लोज़-अप तस्वीर में केटी गोल्डन सनग्लासेज पहने नजर आईं जिसमें उनके चमकदार सफेद दांत साफ दिखाई दे रहे थे। केटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि केटी प्राइस को हाल ही मेंउनके दूसरे दिवालियापन से आधिकारिक रूप से मुक्त कर दिया गया जिससे उनके वित्तीय संकट का अंत हो गया। 46 वर्षीय मॉडल को पिछले साल £750,000 के बिना चुकाए गए टैक्स बिल के कारण बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्हें 11 फरवरी 2025 को उनके पहले दिवालियापन से मुक्त कर दिया गया था।