Baby Kaushal On The Way:मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ,पति विक्की कौशल संग बेबी बंप थामें दिखाई प्यारी सी तस्वीर

Tuesday, Sep 23, 2025-01:17 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में लंबे समय से कैटरीना कैफ की मां बनने की खबरें छाईं हुईं ती। वहीं अब कैटरीना ने फाइनली घोषणा कर दी है कि वो प्रेग्नेंट हैं और बच्चे के आने का इंतजार कर रही हैं। कैटरीना और विक्की शादी के बाद पहले बच्चे का वेलेकम करेंगे।

PunjabKesari

कैटरीना ने विक्की संग मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है। सामने आए पोस्ट में दोनों के हाथ नजर आ रहे हैं और उसमें एक पोलाराइड तस्वीर दिख रही है। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ व्हाइट ड्रेस में दिख रही हैं।

PunjabKesari

 

उन्होंने अपने बेबी बंप को हाथ लगाया है और विक्की भी उन्हें थामे दिख रहे हैं। ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर काफी प्यारी है। इस तस्वीर के साथ कपल ने लिखा-"हम अपनी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू करने जा रहे हैं, दिल में ख़ुशियों और आभार से भरे हुए। 🙏🏽ॐ"

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का नाम पहली बार 2019 में जुड़ा था जब दोनों एक चैट शो में साथ नज़र आए थे जहां विक्की ने मज़ाक में उन्हें प्रपोज़ किया था हालाxकि दोनों ने अपने रिश्ते को निजी ही रखा। 2021 तक उनकी शादी की खबरें सुर्खियों में छा गईं। 9 दिसंबर 2021 को कैटरीना और विक्की ने राजस्थान के सिक्स सेंस फ़ोर्ट बड़वारा में एक भव्य लेकिन निजी समारोह में शादी रचाई।  अब, शादी के चार साल बाद, यह कपल माता-पिता बनने जा रहा है क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस अक्टूबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News