पति विक्की कौशल संग बैड न्यूज की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची कैटरीना कैफ, हाथों में हाथ थाम कपल ने बनाई जबरदस्त केमिस्ट्री
Friday, Jul 19, 2024-12:38 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्की कौशल पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म बैड न्यूज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो कि आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। वहीं, इससे पहले बीती रात मेकर्स ने फिल्म की स्क्रीनिंग होस्ट की, जिसमें विक्की अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे। इस दौरान दोनों अपनी केमिस्ट्री से लोगों का खूब दिल जीतते आए, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा सकता है कि विक्की कौशल ने अपनी बीवी कैटरीना का हाथ थाम स्क्रीनिंग में एंट्री की।
इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में बेहद ही गॉर्जियस दिखीं और अपने लुक से सबका दिल जीतती नजर आईं। वहीं उनके पति और एक्टर विक्की कौशल प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक कोट और पैंट में काफी डैशिंग लगे।
हाथों में हाथ थामे स्टेज पर पोज देते कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनी।
बैड न्यूज की स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ के अलावा विक्की कौशल के माता पिता और भाई भी पहुंचे थे। वहीं उनके अलावा एक्ट्रेस अनन्या पांडे, करण जौहर, रकुलप्रीत सिंह, जैकी भगनानी, नेहा धूपिया, लक्ष्य और वामिका गब्बी ने भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शिरकत की।