कैटरीना कैफ ने ससुराल वालों के साथ मनाया रंगों का त्योहार, सास-ससुर, देवर और पति संग खूब खेली होली
Friday, Mar 14, 2025-04:56 PM (IST)

मुंबई. आज देशभर में होली का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है, और इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। कोई अपने परिवार तो कोई दोस्तों संग होली सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है। इसी बीच फैंस की फेवरेट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने ससुरालवालों और पति संग रंगों में रंगी नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
कैटरीना ने 14 मार्च को होली के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह पति विक्की कौशल, सास वीना कौशल, ससुर शाम कौशल, देवर सनी कौशल और अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ होली सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान, पूरा परिवार व्हाइट कपड़ों में रंग-बिरंगे रंगों से रंगा हुआ नजर आ रहा है। सबके चेहरे खुशी से खिले दिख रहे हैं और सभी अपने रंगों को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
काम की बात करें तो कैटरीना को आखिरी बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गाय था। वहीं, अगर विक्की कौशल के करियर की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म 'छावा' में नजर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने महज कुछ ही दिनों में 528.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।