किलकारियों से गूंजेगा कौशल परिवार! प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ, जानें वायरल पोस्ट का सच
Thursday, Aug 07, 2025-02:32 PM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। शादी से पहले कपल अपने रिश्ते की भनक किसी को भी नहीं लगने दी। मगर शादी के बाद एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताने से कभी नहीं कतराते। जब से दोनों शादी के बंधन में बंधे है तब से ही उनके फैंस इस कपल की 'खुशखबरी' की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आए दिन कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब एक बार फिर उनके फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में दावा कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इस साल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। पोस्ट में यह भी उल्लेख है कि बेबी अक्टूबर या नवंबर 2025 में आने वाला है।
इस पोस्ट के साथ कपल की एक प्यारी सी फोटो शेयर की गई है जिसमें एक ग्राफिक भी जोड़ा गया है जिसमें नवजात बच्चे के छोटे पैरों के निशान कैटरीना और विक्की के पैरों के साथ नजर आ रहे हैं। ग्राफिक पर लिखा है:"In 2025, we become a family of three"(2025 में हम तीन सदस्यीय परिवार बन जाएंगे)।
ये इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें 'In 2025, we become a family of three' लिखा है और कैटरीना—विक्की की तस्वीर के साथ बच्चे के फुटप्रिंट्स दिखाए गए हैं, Bollywood Feels नाम के फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है। यह पोस्ट कपल या उनके किसी परिवारजन द्वारा आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं किया गया था। फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स भी स्पष्ट कर चुकी हैं कि इस तरह की अफवाह है और बिना पुष्टि वाली हैं।