विक्की कौशल को घर छोड़ बहन संग दोस्त की शादी में पहुंची कैटरीना, ब्राइडमेट बनकर की खूब मस्ती

Saturday, Mar 08, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी में धमाल मचा रही हैं। जहां कटरीना ने हल्दी में 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस किया। वहीं दुल्हन बनी दोस्त के साथ खूब धमाल भी मचाया लेकिन जब करिश्मा की विदाई हुई तो कैटरना काफी भावुक हो गईं।  

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अब दोस्त की शादी से बेहद हसीन और अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो कैटरीना मल्टी-कलर्ड लहंगा में बेहद प्यारी लग रही हैं। 

PunjabKesari

फैंस की सबसे ज्यादा नजरें आखिरी तस्वीर पर टिकी हैं, जिसमें कटरीना बहन के साथ पोज दे रही हैं। फैंस का कहना है कि कटरीना इसमें अप्सरा जैसी लग रही हैं और दुल्हन बनी दोस्त पर भी भारी पड़ गई हैं।

PunjabKesari

दोस्त की विदाई पर कैटरीना भावुक नोट लिखा- 'मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी। करिश्मा कोहली तुम जैसा कोई नहीं है। 16 साल पहले जब हम पहली बार मिले थे, तब से ही तुम्हारी खुशी और पागलपन ने मेरा ध्यान खींचा और तब से मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तुम हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रही हो, चाहे कुछ भी हो, तुम हमेशा मेरे लिए मौजूद हो। चाहे तुम्हारी खुद की जिंदगी में कुछ भी हो रहा है, पर तुम हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं।'

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

इसके साथ उन्होंने आगे लिखा-'तुम वाकई बहुत अनमोल हो, बहुत दयालु और साहसी हो। मैं तुम्हारे और मिखैल के लिए बहुत खुश हूं। तुम्हारे लिए उससे अच्छा लाइफ पार्टनर कोई हो ही नहीं सकता। मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।'


 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News