कियारा-सिद्धार्थ के घर आए नन्हें मेहमान, नन्हे दोस्तों संग मस्ती करते दिखे Parent To Be
Tuesday, Mar 04, 2025-12:28 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के आंगन में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। इन सबके बीच कियारा के घर दो छोटे-छोटे मेहमान आए जिसकी झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है। ये नन्हें मेहमान और कोई नहीं बल्कि पिल्लें हैं।
इस तस्वीर के अलावा कियारा ने सिद्धार्थ के साथ भी इन पिल्लों का वीडियो शेयर किया है। कियारा द्वारा शेयर किए गए एक प्यारे बूमरैंग में सिद्धार्थ बिस्तर पर पिल्लों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं।
सिद्धार्थ इन नन्हे-मुन्नों पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं। हाल ही में कियारा को पति सिद्धार्थ के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद कपल की एक-साथ ये पहली पब्लिक अपीयरेंस थी।
कियारा आडवाणी और उनके एक्टर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की,जिसमें दोनों ऊन से बुने मोजे को हाथ में लेकर पोज देते दिखे।पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- "हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार, जल्द आ रहा है।"
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।