Photos: रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दोस्त की शादी में पहुंची श्रद्धा कपूर, फ्री के गोलगप्पे देखते ही टूट पड़ी एक्ट्रेस

Sunday, Feb 23, 2025-04:18 PM (IST)

मुंबई.  
देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शादियों की धूम देखने को मिल रही है। सेलेब्स अपने दोस्त, रिश्तेदारों और करीबियों की शादी में शिरकत होकर अपनी तस्वीरें खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अहमदाबाद में अपने एक दोस्त की शादी अटेंड की। इस शादी में उन्होंने अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मेदी के साथ शिरकत की। अब इस शादी से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।


 सामने आई तस्वीरें में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी दोनों स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते दिख रहे हैं। इस दौरान श्रद्धा कपूर गोल्डन कलर के शिमरी आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में मैचिंग चोकर पहना है और मिनिमल मेकअप व खुले बालों में बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं।

Preview


इस शादी से अपने लुक की तस्वीरें श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- 'गिनना भूल गई फिर याद आया कि शादी में तो अनलिमिटड होते हैं। पानी पूरी लवर्स.'

Preview

 


इन तस्वीरों में श्रद्धा गोलगप्पे का लुत्फ उठा रही हैं, तो किसी में चाय की प्याली के साथ पोज दे रही हैं।

Preview

वहीं, अन्य तस्वीरों में वह अपना अंदाज भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Preview


काम की बात करें तो श्रद्धा कपूर ज्लद ही फिल्म 'धूम' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर भी दिखेंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News