पति Vicky Kaushal का हाथ थामे नजर आई Katrina Kaif, पिंक गाउन में लगी अप्सरा सी खूबसूरत
Sunday, Mar 09, 2025-06:35 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में अपने पति विक्की कौशल के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं। दोनों अपनी करीबी दोस्त करिश्मा कोहली की वेडिंग पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान कपल को साथ देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर अब हर जगह कैटरीना और विक्की की चर्चा हो रही है।
कैटरीना कैफ का स्टाइलिश लुक बना चर्चा का विषय
इस वेडिंग बैश में कैटरीना कैफ का लुक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। उन्होंने पिंक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिसमें एक बड़ा सा फ्लॉवर लगा था। उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर और नो-मेकअप लुक के साथ सिंपल लेकिन एलीगेंट रखा। वहीं, विक्की कौशल ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे।
कैटरीना और विक्की ने वेडिंग पार्टी में एक-दूसरे का हाथ थामे एंट्री की। विक्की को कैटरीना की बहन इजाबेल कैफ को गले लगाते हुए भी देखा गया। दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर से कपल गोल्स सेट कर दिए।
कैटरीना और विक्की की शादी रही थी चर्चा में
बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। उनकी शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट, बरवाड़ा में एक ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में हुई थी। शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। इस खास मौके पर बॉलीवुड से नेहा धूपिया, कबीर खान, मिनी माथुर, अंगद बेदी, शरवरी वाघ और मालविका मोहन जैसे सेलेब्स भी पहुंचे थे। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। शादी में कैटरीना ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्राइडल लहंगा पहना था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।
वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं कैटरीना और विक्की?
अगर बात करें प्रोफेशनल लाइफ की, तो विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फैंस को विक्की की दमदार एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। वहीं, कैटरीना कैफ पिछली बार 'मैरी क्रिसमस' फिल्म में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।