वेडिंग एनिवर्सरी से पहले पहाड़ों में पहुंची कैटरीना, ''फोटोग्राफर'' बने पति विक्की ने क्लिक की बीवी की खूबसूरत तस्वीरें
Thursday, Dec 08, 2022-12:26 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी को कल यानी 9 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है। पिछले साल 9 दिसंबर को एक्ट्रेस ने विक्की कौशल संग राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में धूमधाम से शादी रचाई थी। वहीं अब एनिवर्सरी से पहले ही कैटरीना अपने पति संग पहाड़ों के बीच पहुंच गई हैं, जहां से उन्होंने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस कैट की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
कैटरीना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फॉर्म हाउस के बाहर खड़े होकर अलग-अलग तरह के पोज दे रही हैं। डेनिम पैंट के साथ फ्लोरल प्रिंट स्वेटर पहने कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और मिलियन डॉलर स्माइल से फैंस का दिल जीत रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- 'पहाड़ों में...पति.'
यानी कैटरीना कैफ की ये तस्वीरें उनके हसबैंड और एक्टर विक्की कौशल ने क्लिक की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।
काम की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म फोन भूत में देखा गया था। अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में जी ले जरा और टाइगर 3 जैसी फिल्में शामिल हैं।