शिमरी आउटफिट के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी कर कैटी पेरी ने दिखाया स्टाइलिश लुक, तस्वीरों पर मर मिटे फैंस
Monday, Sep 15, 2025-05:21 PM (IST)

मुंबई. पॉप म्यूजिक की ग्लोबल सेंसेशन कैटी पेरी एक बार फिर स्टेज पर लौट आई हैं और इस बार उनकी मंज़िल है ब्राज़ील। 40 वर्षीय सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई तस्वीरें शेयर की और अपने लाखों फैंस को इस खबर से उत्साहित कर दिया कि उनका “लाइफटाइम्स टूर” अब ब्राज़ील पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई कैटी की तस्वीरें हर किसी का खूब ध्यान खींच रही हैं।
सिल्वर आउटफिट में स्टाइलिश लुक
रविवार को शेयर की गईं तस्वीरों में कैटी पेरी का बेहद स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने स्टाइलिस्ट टैटियाना वॉटरफोर्ड द्वारा डिजाइन किया गया चमकदार सिल्वर को-ऑर्ड पहना है।
इस आउटफिट में एक क्रॉप्ड लॉन्ग-स्लीव टॉप और उससे मैचिंग पैंट्स शामिल है, जिसने उनके फिट और टोन्ड फिगर को और भी उभार दिया।
अपने इस शिमरी सिल्वर लुक को कैटी ने एक टेक्सचर्ड ब्लैक ब्लेज़र के साथ कॉम्प्लीमेंट किया, जिसे उन्होंने कंधों पर कैरी किया है। वहीं, फुटवियर के लिए उन्होंने सिल्वर ओपन-टो हाई हील्स चुनीं, जिससे उनके लुक में परफेक्शन आ गया। उन्होंने अपने स्टाइल को पूरा करने के लिए सेपिया टिंट वाले ब्लैक-फ्रेम एविएटर सनग्लासेस भी पहने।
तस्वीरें सामने आते ही कुछ ही घंटों में पोस्ट पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए। उनके फैंस ने कमेंट बॉक्स में उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।