लिपलॉक..रिंग एक्सचेंज..अब कीर्ति ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से की पति संग शादी, व्हाइट गाउन में आसमां से उतरी परी लगीं एक्ट्रेस

Monday, Dec 16, 2024-03:02 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर को बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं हिंदू वेडिंग के बाद अब कीर्ति ने पति संग क्रिश्चियन रीति रिवाज से भी शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश आसमान से उतरी कोई परी लग रही हैं। फैंस तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Preview

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कीर्ति सुरेश पति एंथनी थाटिल संग अपनी व्हाइट वेडिंग को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं।

Preview

 

इस दौरान वह लंबी टेल वाला व्हाइट गाउन पहन दुल्हन बनी हैं और बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं। व

Preview

 

हीं, उनके पति एंथनी भी व्हाइट पैंट सूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं।

Preview

 

एक्ट्रेस अपने हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर पिता संग वेडिंग वेन्यू तक जाती हैं। इसके बाद दोनों सबके सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं।

Preview

 

इस दौरान कपल के साथ उनका पेट डॉग भी नजर आता है। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

Preview


बता दें,  कीर्ति सुरेश और उनके पति एंटनी थाटिल ने 15 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से वेडिंग की है। इससे पहले दोनों ने 12 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से शादी की और इस दौरान दोनों भावुक हो गए थे।
  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News