शादी के बाद पति के पहले बर्थडे पर सोनाक्षी ने दी शानदार पार्टी, सास-ससुर और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा संग मिलकर जहीर ने काटा केक

Wednesday, Dec 11, 2024-02:04 PM (IST)

 मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति व एक्टर जहीर इकबाल 10 दिसंबर को पूरे 36 साल के हो गए हैं। यह शादी के बाद उनका पहला बर्थडे था, तो इसे उनकी पत्नी सोनाक्षी ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और उनके दिन को खास बना दिया। शादी के बाद पति के पहले बर्थडे पर सोनाक्षी ने एक निजी पार्टी होस्ट की, जिसमें उनकी फैमिली और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी मौजूद रहीं। अब जहीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
  PunjabKesari


जहीर की बहन सनम रतनसी ने उनकी बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्टर केक काटते नजर आ रहे हैं। जहीर ने केक काटने के बाद इसे सोनाक्षी और अपने पिता इकबाल रतनसी को खिलाया, उसके बाद अपने ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को भी खिलाया। इस दौरान सोनाक्षी ने एक हल्के गुलाबी रंग की कढ़ाई वाली कुर्ती और डेनिम जैकेट पहने दिखीं, जबकि जहीर एक व्हाइट टी-शर्ट, ओलिव ग्रीन पैंट और ब्लैक कलर की हुडी में कैजुअल लुक में नजर आए। 

PunjabKesari


 
इससे पहले सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते हुए एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी और  लिखा था, "तुम्हारी मां के बाद, मैं सबसे खुश हूं कि तुम पैदा हुए...  मैं और भी ज्यादा खुश हूं कि मैंने तुमसे शादी की। हैप्पी बर्थडे बेस्ट बॉय – आई लव यू।"

PunjabKesari


जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों के प्यार की कहानी सात साल पहले शुरू हुई थी और समय के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ। 23 जून 2024 को कपल ने शादी कर ली।   शादी के बाद उन्हें मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों को एक भव्य रिसेप्शन भी दिया था।

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा को इस साल वेब सीरीज 'हीरामंडी' में अपने किरदार के लिए खूब प्रशंसा मिली। वहीं, जी 5 की फिल्म 'काकुड़ा' में भी उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News