शादी के बाद काॅकलेट पार्टी में छाईं नई दुल्हनिया शोभिता, बैकलेस-डीप नेक गाउन में नागार्जुन की बहू ने दिखाया बोल्ड लुक

Tuesday, Dec 10, 2024-02:57 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इस वक्स जिस कपल की तस्वीरें छाईं हैं वो हैं नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला। सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता संग दूसरी शादी रचाई। कपल ने 4 दिसंबर को तेलगू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी।

PunjabKesari

वहीं अब शादी के बाद हुई की काॅकटेल पार्टी से शोभिता का लुक सामने आया है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। कॉकटेल पार्टी के लिए नई दुल्हनिया ने बेहद ही बोल्ड लुक चुना। शोभिता ने बैकलेस गाउन कैरी किया। हसीना की ये ड्रेस डीपनेक भी थी जिस वजह से उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे।

PunjabKesari

 

इस लुक को उन्होंने मैचिंग क्लच से कंप्लीट किया। नागार्जुन की बहू ने लॉन्ग नेकपीस और ईयररिंग्स पेयर किए थे। शोभिता ने अपने हाथों के लिए कोई भी एक्सेसरी नहीं पहनी थी। उनकी मेहंदी ने उनके लुक में नई दुल्हन की झलक भर दी। जहां तक उनके ग्लैमर की बात करें तो शोभिता ने न्यूड मेकअप लुक और खूबसूरत हेयरस्टाइल चुना।

PunjabKesari

बता दें कि शोभिता और नागा ने कुछ टाइम डेट करने के बाद शादी कर ली। उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। उनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और फैमिली वाले शामिल हुए।दुल्हन के जोड़े में शोभिता बहुत गॉर्जियस लगीं। उन्होंने ट्रेडिशन अटायर और जूलरी पहनी थी।

PunjabKesari

 

PunjabKesari
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News