AI के जरिए कीर्ति सुरेश की तस्वीरों से हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने उठाई आवाज, बोलीं- ये समाज के लिए एक गंभीर खतरा
Friday, Nov 21, 2025-02:24 PM (IST)
मुंबई. दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, इसका सही दिशा में इस्तेमाल की जगह मिसयूज ज्यादा हो रहा है। AI की मदद से यूजर्स लोगों के चेहरे और हाव-भाव बदलकर उनका मिसयूज कर रहे हैं। ऐसा कई सेलिब्रेटीज के साथ भी हो चुका है। अब हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने आवाज़ उठाई है, जिन्हें हाल ही में AI से बनी मॉर्फ्ड तस्वीरों का निशाना बनाया गया, जो ऑनलाइन वायरल हो गईं।
दरअसल, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की कई तस्वीरों को AI की मदद से बदला गया और सजेस्टिव तस्वीरों पर उनका चेहरा लगा दिया गया। कीर्ति का पोज बदलकर भी अश्लील दिखाया, जिससे एक्ट्रेस हैरान रह गईं।

एक्ट्रेस ने कहा - 'AI एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। यह वरदान और अभिशाप दोनों बन गया है। इस टेक्नोलॉजी को लोगों की मदद के लिए बनाया गया था, लेकिन हम अब इस पर कंट्रोल खो रहे हैं। मैं जब सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों या अपने चेहरे को किसी सजेस्टिव या अतरंगी कपड़ों पर देखती हूं तो हैरान रह जाती हूं। मैं सोचती हूं कि क्या मैंने कभी ऐसे कपड़े पहने थे? सोचो ये इतने असली लगते हैं।'
कीर्ति ने आगे एक परेशान करने वाली घटना को याद किया जिसमें उनकी हाल ही की एक पूजा-इवेंट की तस्वीर थी जिसे AI का इस्तेमाल करके पूरी तरह से बदल दिया गया था।

कीर्ति सुरेश न केवल उनके कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई, बल्कि एक अलग और नकली इमेज बनाने के लिए उनके बॉडी पोस्चर को भी बदल दिया गया। उन्होंने कहा, “जब मैंने वह फ़ोटो देखी, तो एक पल के लिए तो मुझे लगा, ‘क्या मैंने ऐसे पोज़ दिया था?’ बाद में, मुझे एहसास हुआ कि यह पूरी तरह से नकली था। यह बहुत परेशान करने वाला था और मुझे बहुत दुख हुआ।”
कीर्ति ने ज़ोर देकर कहा कि AI टेक्नोलॉजी के अनगिनत फ़ायदे हैं, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। न सिर्फ पब्लिक फिगर, बल्कि आम यूजर्स भी इस तरह के डिजिटल मैनिपुलेशन के शिकार हो सकते हैं।
