नहीं रहे खेसारी लाल यादव...मौत की खबर सुन सोशल मीडिया पर मातम,एक्टर बोला-'रे हम जिंदा बानी, मत मुवाओ सन हमरा के'
Friday, Sep 05, 2025-08:51 AM (IST)

मुंबई: स्टार्स की झूठी मौत की खबर उड़ना अब आम बात हो गई हैं। आए दिन स्टार्स को इन झूठी खबरों का सामना करना पड़ा। हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक एक पोस्ट वायरल होने लगा। इस पोस्ट में दावा किया गया कि खेसारी लाल यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे।उनकी अचानक मौत हो गई है। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।
किसी ने उनकी फिल्मों के क्लिप शेयर किए तो किसी ने उनके लोकप्रिय गानों को लगाकर भावुक पोस्ट लिख डाला।
जब मामला तूल पकड़ने लगा तो खुद खेसारी लाल यादव को सामने आना पड़ा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा-'रे हम जिंदा बानी, मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग।' उनकी यह सफाई देखकर फैन्स को राहत मिली और कई लोगों ने खुशी जाहिर की।
बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ऐसे स्टार हैं, जिनका गाना और फिल्म रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में पहुंच जाता है। ऐसे में उनके अचानक निधन की बात से फैन्स सदमे में आ गए थे।