नहीं रहे खेसारी लाल यादव...मौत की खबर सुन सोशल मीडिया पर मातम,एक्टर बोला-'रे हम जिंदा बानी, मत मुवाओ सन हमरा के'

Friday, Sep 05, 2025-08:51 AM (IST)

मुंबई: स्टार्स की झूठी मौत की खबर उड़ना अब आम बात हो गई हैं। आए दिन स्टार्स को इन झूठी खबरों का सामना करना पड़ा। हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक एक पोस्ट वायरल होने लगा। इस पोस्ट में दावा किया गया कि खेसारी लाल यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे।उनकी अचानक मौत हो गई है। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

 

किसी ने उनकी फिल्मों के क्लिप शेयर किए तो किसी ने उनके लोकप्रिय गानों को लगाकर भावुक पोस्ट लिख डाला।

PunjabKesari

 

जब मामला तूल पकड़ने लगा तो खुद खेसारी लाल यादव को सामने आना पड़ा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा-'रे हम जिंदा बानी, मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग।' उनकी यह सफाई देखकर फैन्स को राहत मिली और कई लोगों ने खुशी जाहिर की। 

PunjabKesari

 बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ऐसे स्टार हैं, जिनका गाना और फिल्म रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में पहुंच जाता है। ऐसे में उनके अचानक निधन की बात से फैन्स सदमे में आ गए थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News