‘मम्मा’ पेंडेंट पहन कियारा ने बेटी के लिए जाहिर किया प्यार, एक्ट्रेस का मदरहुड स्टाइल वायरल

Sunday, Sep 28, 2025-12:10 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस साल मां बनी हैं। उन्होंने 15 जुलाई 2025 को पति व एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नन्ही परी का स्वागत किया, जिसे पाकर कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं, इन दिनों कियारा मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेटी के लिए प्यार साफ झलक रहा है।

   
‘मम्मा’ पेंडेंट से जताया इमोशन

कियारा ने खास अंदाज़ में अपने ममत्व इमोशन्स को व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ‘मम्मा’ लिखा हुआ पेंडेंट फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। इस ज्वेलरी को पहनकर उन्होंने साफ कर दिया कि मां बनने का अनुभव उनके लिए बेहद अनमोल है। तस्वीर के साथ उन्होंने हार्ट और इमोशनल इमोजी भी बनाई, जिससे उनकी खुशी साफ झलकती है।

PunjabKesari

 

कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी का जन्म दो महीने पहले सेलिब्रेट किया, लेकिन अब तक न ही उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है और न ही उसका नाम सार्वजनिक किया है। कपल चाहता है कि उनकी बच्ची पब्लिक अटेंशन से दूर एक नॉर्मल लाइफ जीए।


कियारा आडवाणी का वर्क फ्रंट

मां बनने के बाद भी कियारा ने फिल्मों से दूरी नहीं बनाई। उनकी पहली रिलीज़ “वॉर 2” थी, जिसमें वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ दिखाई दीं। इसके अलावा वह “डॉन 3” का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह कृति सेनन को कास्ट किया गया। फिलहाल कियारा के पास साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म “टॉक्सिक” है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News