स्लिवर बैकलेस गाउन में कियारा आडवाणी ने ढाया कहर, फोटोशूट वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
Saturday, Feb 05, 2022-03:13 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भले ही कबीर सिंह, शेरशाह जैसी फिल्मों में एक बेहद ही सिंपल किरदार निभाया हो लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद बोल्ड हैं। कियारा आडवाणी की फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस जो भी लुक कैरी करती हैं, उसमें बेहद कमाल लगती हैं। हाल ही में कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका अब तक का सबसे बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है।
वीडियो में वह स्लिवर कलर की डिजाइनर बैकलैस ड्रेस में दिख रही हैं। वह इस आउटफिट में अपनी सिजलिंग और शायनी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने रेड कलर की प्रिंटेड हील्स को ड्रेस के साथ मैच किया है। कियारा कैमरा की तरफ देखकर पोज कर रही हैं।
कुछ ही घंटे में ही कियारा की यह वीडियो वायरल हो गई है और इसे 1.5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है।फैंस ही नहीं स्टार्स भी कियारा के इल वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
इस पर जाह्नवी कपूर, अथिया शेट्टी, मनीष मल्होत्रा जैसी कई जानी- मानी हस्तियों ने रिएक्शन दिया है।
काम की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कियारा के हीरो वरुण धवन बने हैं। वरुण कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूरऔर प्राजक्ता कोली भी हैं। ये फिल्म 24 जून को रिलीज होगी। सके अलावा कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी।