घर में नन्हीं लक्ष्मी के कदम पड़ते ही नए घर में शिफ्ट हुए अथिया-केएल राहुल,पूजा करते की तस्वीर वायरल
Tuesday, Sep 02, 2025-09:34 AM (IST)

मुंबई: सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इस समय अपनी लाइफ के बेहद खूबसूरत फेज से गुजर रही है जो है मदरहुड लाइफ। प्यारी सी बेटी के जन्म के बाद से ही अथिया की दुनिया उसके इर्द गिर्द बस गई है।
वहीं नन्हीं परी के जन्म के कुछ महीनों बाद अथिया ने पति केएल राहुल के साथ नए घर में गृहप्रवेश किया। कपल की एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पूजा करते दिख रहे हैं।
लुक की बात करें तो केएल राहुल व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं। वहीं अथिया सूट में प्यारी लग रही हैं। दोनों हाथ जोड़ पूजा करते दिख रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
अथिया और राहुल की प्रेम कहानी जनवरी 2019 में शुरू हुई थी, जब उनकी मुलाकात एक共 मित्र के जरिए हुई। कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 2023 में खंडाला स्थित सुनील शेट्टी के फार्महाउस में शादी रचाई। इस खास मौके पर सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च 2025 को अपनी बेटी इवारा का स्वागत किया था।