दो पत्नी और 6 बच्चे, जाने धर्मेन्द्र के पूरे परिवार के बारे में

Saturday, May 30, 2015-01:08 PM (IST)

मुंबई: पंजाब में जन्में धर्मेंद्र अपने दौर में बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर हैं।बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में छुट्टी दे दी गई हैं। अस्‍पताल के ऑ‍र्थोपेडिक सर्जन संजय देसाई ने यह जानकारी दी है कि कुछ समय बाद उनके कंधे की सर्जरी की जाएगी।

धर्मेंद्र  के बारे में कुछ अनसुनी बाते 

आज उनके परिवार के बारे में बात करेंगे। धर्मेंद्र जैसे अपनी फिल्मों में मस्त-मौला नजर आते हैं, असल जिंदगी में भी वह कुछ-कुछ वैसे ही हैं। धर्मेंद्र की दो पत्नी और 6 बच्चे हैं।

धर्मेंद्र के परिवार के ज्यादातर सदस्य तो फिल्म इंडस्ट्री से सीधे जुड़े रहे, लेकिन उनकी पहली पत्नी और 3 बेटियां (विजेता, अजेता, अहाना) कभी फिल्मों में नहीं आईं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनके दो अलग-अलग परिवार हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं। 

धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे है। इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजेता) है।

इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है। बता दें कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हेमा से शादी रचाई। वैसे, यह वह दौर था जब धर्मेंद्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News