Funeral: जवान बेटी तिशा की अर्थी उठने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, एक दूसरे का ढांढस बढ़ाती दिखीं 'कुमार सिस्टर्स'

Monday, Jul 22, 2024-02:19 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार के घर में उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी 20 वर्षीय बेटी तिशा इस दुनिया को अलविदा कह गई। 18 जुलाई को तिशा का जर्मनी में कैंसर से निधन हो गया था। जवान बेटी की अर्थी उठने से परिवार में मातम छा गया। वहीं आज निधन के 4 दिन बाद तिशा कुमार का अंतिम संस्कार किया गया, जहां कुमार परिवार को रो-रोकर बुरा हाल दिखा। इस क्रिया से सामने आई तस्वीरों ने लोगों का दिल तोड़ दिया है।

 

PunjabKesari

 

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कृष्ण कुमार और उनका परिवार रोते-बिलखते बेटी को अंतिम विदाई देने के लिए शमशान घाट पहुंचा।

PunjabKesari

जहां एक्टर बेहद लाचार और बेबस नजर आए, वहीं तिशा की बहने भी खूब रोती दिखीं।

PunjabKesari

भूषण कुमार की बहने यानि तिशा की कजिन तुलसी और खुशहाली दोनों एक-दूसरे का ढांढस बढ़ाती दिखीं।

PunjabKesari
वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री से टी-सीरीज के MD भूषण कुमार, एक्ट्रेस सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला, ओम राउत, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, तुलसी कुमार, खुशहाली कुमार, दिव्या कुमार, साजिद खान सहित कई स्टार्स चेहरे पर मायूसी लिए तिशा को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News