जल्द शुरू होगी 'बच्चन पांडे' शूटिंग, फिल्म की कास्ट एंड क्रू के साथ जैसलमेर पहुंची कृति सेनन
Sunday, Jan 03, 2021-12:19 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मल्टीस्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। एक्ट्रेस कृृति सेनन फिल्म 'बच्चन पांडे' की कास्ट एंड क्रू के साथ राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गई हैं। इससे पहले फिल्म स्टार अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और उनके परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
ये तस्वीरें निर्माता साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वर्धा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटोज शेयर करते हुए वर्धा ने कैप्शन में लिखा, 'पूरी तैयारियां हो गई हैं। हम जैसलमेर के लिए रवाना हो रहे हैं। बच्चन पांडे की पूरी कास्ट और क्रू तैयार है। यह एक मजेदार फिल्म होगी।'
हालांकि फोटो में अक्षय कुमार नजर नहीं आ रहे हैं। अक्षय भी जल्द ही शूटिंग के लिए फिल्म के सेट पर पहुंचेंगे।
अक्षय को लेकर वर्धा ने लिखा, 'अक्षय कुमार 'बच्चन पांडे' आपकी कमी खल रही है।'
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 'बच्चन पांडे' की पूरी टीम एयरपोर्ट पर बैठे खूब एंजॉय कर रही है और कृति सेनन बाकी टीम के साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं।
फिल्म की बात करे तो 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे। वहीं कृति सनन एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे।