कृति सेनन के घर जल्द ही बजेगी शहनाई, इस दिन स्टेबिन संग सात फेरे लेंगी बहन नूपूर
Monday, Dec 22, 2025-05:09 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस कृति सेनन के घर जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं। जी हां, उनके घर जल्द ही दूल्हे राजा बारात लेकर आएंगे। अगर आप सोच रहे हों कि कृति सेनन शादी के बंधन में बंधने वाली हैं तो पहले आपको बता दें कि कृति नहीं, बल्कि उनके छोटी बहन नूपुर सेनन शादी रचाने जा रही हैं। वह जल्द ही सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। हाल ही में उनकी शादी की तारीख और स्थान को लेकर जानकारी सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन जनवरी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सूत्रों के हवाले से ये पुष्टि की गई है कि नूपुर और स्टेबिन 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में शादी करेंगे। अभी तक दोनों की शादी को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही थीं, लेकिन अब सूत्रों ने ये कंफर्म किया कि 11 जनवरी को उदयपुर में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, परिवारों ने 11 जनवरी को शादी की तारीख तय कर ली है और जश्न तीन दिनों तक चलेगा। शादी को निजी लेकिन भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे।

ये भी माना जा रहा है कि 11 जनवरी को शादी के बाद कपल 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रेंड रिसेप्शन देगा।
भले ही मीडिया में उनकी शादी की खबरें तूल पकड़ रही हों, लेकिन अभी तक स्टेबिन और नूपुर सेनन ने इन पर कोई रिएक्ट नहीं किया है। हालांकि, कपल ने तो अपने रिश्ते के बारे में भी पब्लिकली कभी खुलकर बात नहीं की। हालांकि, साल 2024 में स्टेबिन यह जरूर कहा था कि मेरा और नूपुर का रिश्ता बहुत ही शानदार है। हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। मैंने उसके साथ बहुत समय बिताया है, और मुझे नहीं लगता कि मेरा किसी और के साथ ऐसा रिश्ता है।
