''MOM-मिशन ओवर मार्स'' की स्क्रीनिंग पर स्टार्स का जमावड़ा, क्रिस्टल डिसूजा-एली का दिखा स्टाइलिश लुक
Tuesday, Sep 10, 2019-09:35 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस साक्षी तनवर, मोना सिंह, निधी सिंह स्टारर वेब सीरीज 'MOM-मिशन ओवर मार्स' आज रिलीज हो रही है। यह सीरीज ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ऑल्ट बालाजी (Alt BalaJi) और जी5 (Zee5) एप पर प्रसारित होगी। बता दें कि एकता की यह सीरीज 2014 में इसरो को मार्स ऑरबिटर मिशन और उसके पीछे जुड़ी चार महिलाओं की कहानी पर आधारित है। साक्षी तंवर इस सीरीज में बतौर मिशन को-ओर्डिनेटर के किरदार में नजर आएंगी, जिसका नाम है नंदिता हरिप्रसाद।बीती रात ही इस वेब सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीमनिंग में कई स्टार्स ने शिरकत की। आइए डालते हैं स्टार्स के लुक्स पर एक नजर.....
मोना सिंह स्क्रीनिंग पर व्हाइट कुर्ते और सलवार में पहुंची। उन्होंने अपने लुक को लाइट मेकइप से कंप्लीट किया था।
एली अवराम का स्क्रीनिंग पर स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला
ब्लैक टाॅप और स्कर्ट में स्टनिंग दिखीं एक्ट्रेस रिद्धिमा डोगरा
डेनिम लुक में एरिका फर्नांडिस
शाॅर्ट्स कपड़ों में बोल्ड दिखीं करिश्मा शर्मा
क्राॅप टाॅप में क्रिस्टल डिसूजा
जसकरण सिंह पत्नी रिद्धिमा तिवारी के साथ
पार्थ समथान
विकास गुप्ता