''केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ'' से सुनील शेट्टी का पोस्टर रिलीज, खून से सनी कुल्हाड़ी लिए रफ वॉरियर लुक में दिखे एक्टर
Friday, Apr 25, 2025-03:48 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्मों में से एक है। इसी बीच इस फिल्म से सुनील शेट्टी पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस द्वारा खूब लाइक किया जा रहा है।
'केसरी वीर' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक दमदार नया पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें सुनील शेट्टी को निडर योद्धा वेगड़ा जी के रूप में दिखाया गया है। खून से सनी कुल्हाड़ी और एक रफ वॉरियर लुक में, सुनील का एक्सप्रेशन जबरदस्त प्रभाव छोड़ रहा है। पीछे गुजरात का प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर नजर आ रहा है।
#VegdaJi, ek mahan योद्धा ⚔️ and a Fearless Warrior of the battle of mighty #Somnath 🙏🏼#HarHarMahadev 🙌🏽
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) April 25, 2025
Releasing Worldwide in Cinemas on 16th May, 2025
Produced by: @kanuchauhan07 @ChauhanStudios
Worldwide release by: @PanoramaMovies@vivekoberoi #AkankshaSharma… pic.twitter.com/nNk6WPOluS
बता दें, 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ में सुनील शेट्टी अपराजेय योद्धा वेगड़ा जी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सूरज पंचोली एक अनसुने नायक और युवा राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में नजर आएंगे। विवेक ओबेरॉय खलनायक जफ़र की भूमिका में दिखेंगे, जबकि डेब्यू कर रहीं आकांक्षा शर्मा, सूरज के किरदार के साथ एक रोमांटिक ट्रैक के ज़रिए कहानी में रंग भरेंगी।
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के नेतृत्व में सजी इस दमदार स्टारकास्ट वाली फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।