कैलाबास में शॉपिंग करने निकलीं काइली जेनर ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, स्टाइलिश लुक से खींचा सबका ध्यान
Sunday, Apr 27, 2025-01:43 PM (IST)

लंंदन. हॉलीवुड दिवा काइली जेनर के स्टाइलिश और फिट लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में काइली को कैलाबास में शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया, जहां वह अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं। 27 वर्षीय हसीना की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान काइली जेनर व्हाइट क्रॉप्ड टॉप के साथ मैचिंग कलर की पैंट में नजर आईं। खुले बाल और आंखों पर ब्लैक शेड्स के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया।
शॉप से बाहर निकलते हुए वह अपने बालों को लहराते हुए पोज देती दिखीं। इस दौरान उन्होंने एक साइड ब्लैक पर्स कैरी किया और दूसरी साइड शॉपिंग बैग लिया।
मालूम हो, काइली जेनर का खुद का कॉस्मेटिक्स ब्रांड "काइली कॉस्मेटिक्स" उल्टा ब्यूटी शॉप्स में उपलब्ध है। हाल ही में काइली ने अपने एक परफ्यूम "$50 कॉस्मिक ओ डे परफ्यूम 2.0" को प्रमोट किया था, जो उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।
काइली जेनर ने हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर भी खुलकर बातें की हैं। वह यह स्वीकार करती हैं कि अपने दो बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और अपने शरीर को फिर से ट्रिम और टोंड बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।
बता दें, काइली जेनर दो बच्चों की मां हैं। सात साल की बेटी स्टॉर्मी और तीन साल का बेटा आयर, जो पूर्व रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ हैं।