चर्चा में हैं ''कुंडली भाग्य'' फेम रुही चतुर्वेदी का क्यूट फोटोशूट, पत्नी के बेबी बंप पर टैटू लगाते दिखे शिवेंद्र ओम साईनियोल

Saturday, Dec 21, 2024-05:20 PM (IST)

मुंबई:  'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं।  शादी 5 साल बाद रुही की  पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।

PunjabKesari

हाल ही में रुही ने पति संग प्यारा सा फोटोशूट करवाया जो इस समय चर्चा में है। सामने आई तस्वीरों ने रुही व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा, पैंट और लूज कोट में स्टाइलिश लग रही हैं। वहीं शिवेंद्र ओम साईनियोल फ्लोरल प्रिंट शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं।

PunjabKesari

पहली तस्वीर में शिवेंद्र ओम साईनियोल रुही के बेबी बंप पर टैटू लगा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में रुही अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों के साथ रुही ने कैप्शन में लिखा-'कृपया गंदगी के लिए क्षमा करें.....बच्चे यादें बना रहे हैं 😉।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि रुही ने साल 2019 अगस्त में  शिवेंद्र ओम साईनियोल संग सगाई की थी। इसके बाद कपल ने 2019 दिसंबर में शादी रचाई। 

PunjabKesari
काम की बात करें तो कुंडली भाग्य से रुही ने टीवी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। पहले ही शो से रुही ने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पाई।रुही खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं शिवेंद्र छोटी सरदानी के अलावा विक्रम बताल में काम कर चुके हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News